PMEGP Loan Scheme 2023 :

PMEGP Loan Scheme 2023 : ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण जानकारी

             नमस्कार दोस्तों, मैं आपका नए ब्लॉक में स्वागत करता हूं। हम आपके लिए पीएम मुद्रा लोन से भी अच्छा पीएमईजीपी लोन SCHEME लेकर आए हैं इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह लोन स्टार्टअप करने वाले लाभार्थी के लिए एक सुनहरा अवसर है | इस योजना के अंतर्गत सरकार सभी बेरोजगार युवाओं को नया स्टार्टअप करने के लिए 10 से 25 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर रही है, End तक आप समझ जाएंगे कि लोन का प्रोसेस किस प्रकार होगा| इसके लिए हमारा Blog आप पूरा पढ़ें

PMEGP Loan Scheme 2023 -:

इस योजना के तहत देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना रोजगार आरम्भ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें PMEGP Loan Scheme 2023 के तहत आवेदन करना होगा, सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत किसी भी संस्थान को पीएमईजीपी के तहत सहायता के लिए पात्र माना जा सकता है, इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए इस लोन की खास बात यह है कि इसमें आपको सब्सिडी भी दी जाती है और यह सब्सिडी ग्रामीण और शहरी लोगों के लिए अलग-अलग है

PMEGP योजना सब्सिडी राशि -:

जैसे अब आपको पता चल गया है कि ग्रामीण और शहरी लोगों के लिए सब्सिडी अलग-अलग है तो हम आपको यह बताएंगे कि यह सब्सिडी ग्रामीण लोगों के लिए कितनी है और शहरी लोगों के लिए कितनी है

GENERAL CATEGORY -:

CATEGORY

नगरीय क्षेत्र

ग्रामीण क्षेत्र

स्वयं योगदान { margin money}

General category 

  कुल परियोजना लागत का 15%

 

कुल परियोजना लागत का 25%

 

कुल परियोजना लागत का10%

 

SPECIAL GENERAL CATEGORY -: महिला वर्ग, पहाड़ी क्षेत्र के निवासी, सेना वर्ग के अंतर्गत आने वाले,

दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि |

CATEGORY

नगरीय क्षेत्र

ग्रामीण क्षेत्र

स्वयं योगदान { margin money}

SPECIAL GENERAL CATEGORY

कुल परियोजना लागत का 25%

कुल परियोजना लागत का 35%

कुल परियोजना लागत का 5%

 

PMEGP योजना के अंतरगत आने वाले उद्योग -:

  • वन आधारित उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • खाद्य उद्योग
  • कृषि आधारित उद्योग
  • इंजीनियरिंग उद्योग
  • रसायन आधारित उद्योग
  • वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
  • सेवा उद्योग
  • गैर परम्परागत ऊर्जा

PMEGP Loan योजना की Eligibility -:

  • लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • व्यक्ति कम से कम आठवीं तक पढ़ा होना चाहिए।
  • वह पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ ना ले रहा हो वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • प्राथमिकता उसी व्यक्ति को दी जाएगी जो सरकारी संस्था से मान्यता प्राप्त है।
  • यह योजना सिर्फ नए स्टार्टअप बिजनेस करने वाले लोगों के लिए हैं,
  • जिनकी Company पहले से ही रजिस्टर्ड है, यह Scheme उनके लिए नहीं है।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज -:

  1.  आवेदक का आधार कार्ड
  2.  पैन कार्ड
  3.  जाति प्रमाण पत्र
  4.  निवास प्रमाण पत्र
  5.  शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  6.  मोबाइल नंबर
  7.  पासपोर्ट साइज फोटो
  8.  3 साल का रिटर्न 
TELEGRAM GROUPCLICK HERE

PMEGP Loan Scheme 2023 के लिए आवेदन-:

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में हमारे बताए गए तब आप फॉलो करते हैं तो इसमें आपकी कोई भी त्रुटि नहीं होगी

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट KVIC.GOV.IN पर जाना होगा

PMEGP Loan Scheme 2023

  • उसके बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आप किस स्क्रीन में होम पेज का ऑप्शन ऑन हो जाएगा |
  • होम पेज में आपको PMEGP OPTION मिलेगा। इसके बाद आप की शक्ल में एक नया पेज ओपन होगा और आपको पीएमईजीपी ई पोर्टल के लिंक में क्लिक करना है।

PMEGP Loan Scheme 2023

  • आपको एक नया इंटरफेस दिखाई देगा और अगले पेज में आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफ इंडिविजुअल के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस Form में आपसे जो भी जानकारी मांगी गई है, आप उसे सही तरीके से Fill कर दें। आप इसका प्रिंट आउट निकाल ले और इस फॉर्म को Kvic/Kvib/ Dic जमा कर दे |
  • आप का प्रोजेक्ट सिलेक्ट होता है तो यह फॉर्म बैंक में भेजा जाएगा। बैंक में आपको सभी दस्तावेज को जमा करना है जो लोन के लिए वेरीफाई करेंगे। इसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन को जांचा जाएगा और प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण किया जाएगा। फिर बैंक के द्वारा ऋण देने के लिए मंजूरी की जाएगी |

फॉर्म फिल करने के लिए आप डायरेक्ट लिंक Form Link पर क्लिक कर सकते हैं।

  • आपको EDP प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को प्राप्त करना है इसके बाद प्रमाण पत्र को kvic/kvib/dic और बैंक में जमा करना होगा । इस तरह आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक को भेजी जाएगी

PMEGP CONTACT लिस्ट देखने की प्रक्रिया-:

  • Contact लिस्ट देखने के लिए आप Button पर क्लिक करें |
  • इस विकल्प में क्लिक करते ही आपको कांटेक्ट लिस्ट प्रदर्शित होगी।

PMEGP LOAN SCHEME

  • Pmegp Contact List पर क्लिक करने से आपको कांटेक्ट लिस्ट दिखाई देगी।
  • अपने अपने राज्य के अनुसार आप कांटेक्ट लिस्ट को देख सकते हैं।

PMEGP LOAN SCHEME संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 -:

    1. PMEGP लोन की ब्याज दर और समय सीमा क्या है ?

     ANS. पीएमईजीपी लोन भी बिजनेस लोन की तरह होगा, बस सरकार से सब्सिडी मिलने के कारण टोटल लोन की मात्रा कम हो जाएगी। इससे आपकी किस्तें कम पैसों की बनती हैं।                बिजनेस लोन की ब्याज दर उस बैंक या वित्तीय संस्था के नियम के हिसाब से होगा, जहां से आपका लोन स्वीकृत होगा। सामान्यत: ये 11-12% सालाना से शुरू होती हैं।

    2. PMEGP योजना के तहत कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है ?

   ANS.  जो भी व्यक्ति नया Startup करने के लिए इच्छुक है, वह इसके लिए आवेदन कर सकता है, परंतु इसके लिए जिस की कंपनी पहले से ही Registered है, वह आवेदन नहीं कर              सकता।

    3. बिना व्याज का लोन कौनसा है ?

 ANS. केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है इसके अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना ब्याज़ के लोन उपलब्ध कराया जाता है। जिससे वे             अपना काम नए सिरे से शुरू कर सके और अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर सके।

Leave a Comment